ऐसे सवाल कुछ सालों में बढ़े हैं. इंसान ने हमेशा एक अनोखे भविष्य की कल्पना की है लेकिन हाल के सालों में तकनीक ने उन कल्पनाओं का सबसे बड़ा हिस्सा कब्जा लिया है. अक्सर लेखक और चिंतक भविष्य की दुनिया पर रोशनी डालते हैं. हिंदी के लेखक संजय वर्मा ने एक किताब लिखी है - '@फ्यूचर'. इस किताब में संजय वर्मा कैसे भविष्य की कल्पना करते हैं और उसका आधार क्या है, उन्हीं से सुनिए...

संजय वर्मा, लेखक Source: Supplied




