लगभग ९ वर्ष पहले भारत के हरियाणा से आये अरुण मालिक पेशे से सॉफ्टवेर इंजीनियर हैं.
अरुण ने एक दिन ब्रिस्बेन शहर में एक भारतीय रेडियो स्टेशन को हरयाणवी गाने की फरमाइश भेज दी.
रेडियो स्टेशन ने फरमाइश रनकार दी और उन्हें बॉलीवुड यानी हिंदी गीत चुनने के लिये कहा.
बस फिर क्या था अरुण ने ठान ली की अब ऑस्ट्रेलिया में वह अपना हरयाणवी रेडियो स्टेशन शुरू करेंगे.
इस काम की शुरआत उन्होंने कर दी एक रेडियो अप्प द्वारा - रेडियो कसुत.

Arun Malik Source: Arun Malik
कसुत का अर्थ है अद्भुत या भयानक.
अरुण इस रेडियो अप्प द्वारा ऑस्ट्रेलिया में हरयाणवी संस्कृति और संगीत का तो प्रसार कर ही रहें हैं पर साथ ही हरियाणा की सामाजिक समस्यों और याचियों की ओर भी लोगों का ध्यान खींच रहें हैं.
रेडियो कसुत के बारे में अधिक जानने के लिये सुनिये, अमित सारवाल की अरुण मालिक के साथ खास बातचीत.