ऑस्ट्रेलिया के पहले भव्य राष्ट्रीय युवा कविता स्लैम की एक झलक

Credit: कार्यक्रम आयोजक सारा मंसूर (एसबीएस)
पोएट्री स्लैम हमेशा से लोगों के लिए अपनी कहानियों और संघर्षों को सामने रखने का एक माध्यम रहा है जिससे न जाने कितने कलाकार उभरते नज़र आये हैं। हाल ही में, पश्चिमी सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रतिभाशाली युवा शब्दकार पहले राष्ट्रीय युवा कविता स्लैम के लिए एकत्रित हुए जहाँ कला के माध्यम से मनोरंजन एवं विभिन्न प्रष्टभूमियों का प्रतिनिधित्व, दोनों होता दिखा।
Share



