A Woman of Substance - Rohini Kappadath
Rohini Kappadath Source: Supplied by Rohini
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जहाँ महिलाओं के उपलब्धियों और सशक्तिकरण को मनाया जा रहा है , हम ऑस्ट्रेलिया की मूल भारतीय रोहिणी कप्पडाथ के साथ चर्चा कर रहे हैं। रोहिणी को हाल में मल्टीकल्चरल बिज़नेस मिनिस्टीरियल कौंसिल विक्टोरिया का चेयर नियुक्त किया गया है। कुमुद मिरानी के साथ बातचीत करते हुए रोहिणी अपने अनुभवों, सफलताओं और मान्यताओं पर प्रकाश डाल रही हैं।
Share



