भारत के हरियाणा राज्य से ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न शहर में २००५ में करण बतान अपने बड़े भाई के बिज़नस में सहायता करने आये.
करण को बचपन से ही अदाकारी का शोंक है जो अब तक कई छोटी-बड़ी अंग्रेजी, पंजाबीऔर हिंदी भाषा की फिल्मों के माध्यम से वह लोगों के सामने प्रस्तूत कर चुके हैं.
विडियो देखें
करण का मानना है की उन्हें एक दिन इस क्षेत्र में सफलता जरूर मिलेगी - "बस धैर्य से मेहनत करते जाना है."
आज कल करण मेलबोर्न में अपनी ट्रेवल एजेंसी भी चला रहें हैं - माया टूर्स एंड ट्रेवल.
पिछले वर्ष करण सरदारजी २ नाम की फिल्म में छोटी पर एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आये थे.

Karan Battan Source: Karan Battan
इस वर्ष आ रही है उनकी एक और पंजाबी फिल्म - बिग डैडी.
बिग डैडी में श्रोता करण को मुख्य खलनायक के रूप में बड़े पर्दे पर देख पाएंगे.
विडियो देखें
करण की आने वाली फिल्म और अब तक के फ़िल्मी सफर के बारे में जानने के लिये सुनिये एसबीएस हिंदी की लोकल टैलेंट सीरीज में अमित सारवाल के साथ उनकी ख़ास बातचीत.