एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है।
एयर इंडिया विमान हादसा: भयावह दृश्य, शोकग्रस्त चश्मदीद गवाह और आपबीती व्यक्तिगत क्षति की

Officials inspect the site of a plane crash near Sardar Vallabhbhai Patel International Airport in Ahmedabad, Gujarat. Source: AAP / Rajat Gupta/EPA
अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया AI-171 विमान हादसे में मृतकों की पहचान के लिए DNA टेस्ट की प्रक्रिया जारी है। ब्लैक बॉक्स के मिल जाने और जांच समिति के गठन से इस हादसे की वजह भी सामने आएगी। इस पॉडकास्ट में सिडनी स्थित योगिता पटेल ने अपनी व्यक्तिगत क्षति को हमारे साथ साझा किया है।
Share