जब नई दिल्ली में पैदा हुई ऐश्वर्या निधि, भारत से ऑस्ट्रेलिया आई तो उन्हें लगा की अब उनका अभिनय और फिल्मों का सपना टूट जाएगा. ऑस्ट्रेलिया में आने के बाद ऐश्वर्या निधि ने सिडनी थिएटर कंपनी और ओपेरा ऑस्ट्रेलिया के साथ काम किया ततः कई छोटे और बड़े थिएटर फेस्टिवल्स जैसे शार्ट एंड स्वीट के अभिनं आंग के रूप में भी उभरी. आज हम बात करेंगे सिडनी स्तिथ अभिनय स्कूल ऑफ़ परफार्मिंग आर्ट्स की आर्टिस्टिक डायरेक्टर ऐश्वर्या निधि से.
ऐश्वर्या निधि: अभिनय, थिएटर और फ़िल्म
Aishveryaa Nidhi Source: Aishveryaa Nidhi
जब नई दिल्ली में पैदा हुई ऐश्वर्या निधि, भारत से ऑस्ट्रेलिया आई तो उन्हें लगा की अब उनका अभिनय और फिल्मों का सपना टूट जाएगा.
Share