ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।
बूचा में नागरिकों की नृशंस हत्या को लेकर अमरीका ने रूसी राष्ट्रपति पर युद्ध अपराध आयोग चलाने की मांग की

Ukainian President Volodymyr Zelenskyy in Bucha, northwest of the Ukrainian capital Kyiv Source: Getty
यूक्रेनियाई शहर बूचा से रूसी सैन्य बल के हटने के बाद वहां नागरिकों का नृशंस हत्याकांड सामने आया है। शहर में सामूहिक कब्रें मिली हैं, और लाशों को देख कर पता चलता है कि उन्हें बांध कर करीब से गोली मारी गयी थी। अमरीका ने इन युद्ध अपराधों के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ आयोग की मांग की है। वहीं यूक्रेनियाई राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेंस्की अंतराष्ट्रीय समुदाय से इस युद्ध को रोकने में सहायता मांग रहे हैं।
Share






