सिडनी स्थित ४४ वर्षीय डेनियल ब्लूर ने भारत से लौटने के बाद स्थानीय सामग्री के साथ बनानी शुरू कर दीउत्तर भारतमें सुप्रसिद्ध और घर -घर दिखाई देने वाली चारपाई याखटिया.
बिहार में पहली बार चारपाई को देख कर इसके प्यार में पड़ गए डेनियल बताते हैं की उनके द्वारा सिडनी की एक स्थानीय भारतीय किरयाना दूकान में छोड़ा गया विज्ञापन ट्विटर पर रातों रात मशहूर हो गया.
आइये डेनियल ब्लूर के भारत से लगाव और चारपाई के इस प्रेम की कहानी को जाने अमितसारवाल के साथ उनकी इस ख़ास बातचीत में.

Daniel Bloore (right) Source: Supplied
डेनियल ब्लूर की कहानी को विस्तार से पढ़ें शमशेर कैंथ के इस लेख में: “Australian ad for 'desi' charpoy goes viral in India”.