क्रोशे कला के एक ऑनलाइन महिला ग्रुप द्वारा स्थापित हुआ दूसरा विश्व रिकॉर्ड
Subshri Natrajan Source: Subshri Natrajan
क्रोशे की कला को प्रोत्साहित करनेवाले एक महिलाओंके ऑनलाइन समूह मधर इण्डिया क्रोशे क्वीन द्वारा १४.०९ की.मि का विश्व का सबसे लम्बा स्कार्फ बनाया गया. और इसके चलते लगातार दूसरे वर्ष उन्होंने दूसरा गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया . इस ग्रुपकी स्थापक सुबश्री नटराजनके साथ हरिता महेता की मुलाकात
Share



