ऑस्ट्रेलिया में प्रवासी महिलाऐं: एक छुपी हुई प्रतिभा और सम्पति!

Source: AAP
छुपी हुई प्रतिभा और सम्पति, ऐसा ही कुछ शब्द इज़ाद किया गया है ऑस्ट्रेलिया की उन हज़ारों प्रवासी महिलाओं के लिये जिन्हे अपने कार्यक्षेत्र में निपुणता हांसिल होने के बावजूद भी काम नहीं मिलता. ऑस्ट्रेलियाई फ़ेडरल सरकार की प्रमाणित एक रिपोर्ट रौशनी डालती इसके होने के कारणों, इसके ऑस्ट्रेलियन अर्थव्यवस्था पर होने वाले प्रतिकूल प्रभावों, और इसको काबू में लाने के उपायों के बारे में.
Share