एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
एस्बेस्टस-मिश्रित प्ले सैंड से बढ़ा खतरा, कई स्कूल बंद
कैनबरा के ब्लैक माउंटेन स्कूल में एस्बेस्टस हटाने का काम जारी Credit: Credits: PIKSEL/Getty Images
आयातित रंगीन प्ले सैंड में एस्बेस्टस मिलने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर रिकॉल जारी किया गया है। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया, एसीटी और तस्मानिया में कई स्कूल एहतियातन बंद कर दिए गए हैं और दूषित रेत की सफाई का काम जारी है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसका स्वास्थ्य पर प्रभाव एस्बेस्टस के प्रकार और एक्सपोज़र पर निर्भर करेगा। लाइसेंस प्राप्त कॉन्ट्रैक्टर्स बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रभावित सामग्री हटाने का काम तेजी से कर रहे हैं।
Share


