एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
'आवश्यकता है इंटरनेट के दौर में उभरती कविताओं के मानक तय करने की': कवि एवं लेखक अशोक चक्रधर

Indian Poet and Writer Ashok Charkradhar Source: Supplied / Ashok Chakradhar
हिंदी साहित्य में अशोक चक्रधर एक लोकप्रिय हास्य-व्यंग्य कवि और लेखक है। वह अपनी अनूठी रचना शैली के लिये जाने जाते है। लेखन के साथ साथ वह टेलीविजन शो और फिल्मों से भी जुड़े रहे। ऑस्ट्रेलिया यात्रा पर आये चक्रधर, एसबीएस हिन्दी के साथ इस मुलाकात में कविता के मूल विचार पर चर्चा करते हुये अपनी कवितायें भी सुना रहे हैं।
Share