तो आप एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक बनना चाहते हैं?
नैविटास शिक्षिका मीना जुनेजा और एसबीएस हिंदी की वृषाली जैन के साथ ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता परीक्षा की तैयारी करें। इस भाग में वे आपको कुछ महत्वपूर्ण शब्दों और अभिप्रायों का अर्थ हिंदी में सिखाएंगी। इसी के साथ वे आपके लिए अभ्यास के सवाल यानी प्रैक्टिस टेस्ट भी लेकर आएंगी। यह भाग ऑस्ट्रेलिआई नागरिकता: आवर कॉमन बॉन्ड बुकलेट के भाग 1 - 'ऑस्ट्रेलिया और उसके लोग' पर आधारित है।
टिपण्णी: इस एपिसोड में साझा किये गए अनुभव आपके अनुभवों से भिन्न भी हो सकते हैं। कृपया अपने निजी आवेदन पर लागू होने वाले सभी नियमों और विवरणों को स्पष्ट रूप से समझने के लिये गृह विभाग : ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता वेबसाइट का उपयोग करें।
Credits:
Sound design: Max Gosford
Music composition: Rick Bull