ऑस्ट्रेलियाई मानवीय कर्मी की इज़रायली बमबारी में मृत्यु के बाद प्रधानमंत्री ने अपनाया तल्ख़ रवैया

Israel has apologised for the deaths of seven aid workers in an airstrike and the Israeli military says it made a mistake after misidentifying the aid workers. Source: AP / Fatima Shbair/AP/AAP Image
इज़रायल द्वारा की गयी हवाई बमबारी में ऑस्ट्रेलिआई मानवीय कर्मी ज़ोमी फ्रैंकोम समेत सात अन्य सहायता कर्मियों की मृत्यु के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इज़रायल के साथ कड़ा रवैया अपनाया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस घटना की स्वतंत्र जांच की मांग की है। इज़रायली सेना की शुरुआती जांच में इसे 'गलती' बताया गया है। प्रधानमंत्री एंथनी अलबनीज़ी ने दो टूक बात करते हुए अपने इज़रायली समकक्ष से रोष प्रकट किया है। वहीं, मानवीय संस्था वर्ल्ड सेंट्रल किचन ने गाज़ा में अपनी गतिविधियां स्थगित के दीं हैं।
Share