जानेमाने भारतीय संगीतकार इलायाराजा ने पहली बार किसी अंग्रेजी भाषा के लिये संगीत तैयार किया है।
सुनिये यह इन्टरव्यु कि यह फिल्म की कहानी किस तरह से लिखी गयी और मुख्य कलाकार रोहित को यह रोल किस तरह से मिला।
इस फिल्म में थियेटर और फिल्मों से जुड़े कई कलाकार हैं जिनमें शामिल हैं, शशि डांडेकर, बेन कॉक, सुपर्ना अस्थाना, विकास सहगल, रॉब ऑस्बॉर्न, शेखर मेहता आदि।