ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ़ क्वींसलैंड के श्राद्धकर्ता भारत के चार बड़े विज्ञान संस्थानों के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया इंडिया स्ट्रेटेजिक रिसर्च फंड्स के अनतर्गत आर्गेनिक सेमीकंडक्टर्स द्वारा कम खरच में बिजली पैदा करने पर मिलकर शोध करेंगे. इसी विषय के बारे में अधिक जानकारी प्रपात करने के लिये अमित सारवाल ने बात की यूनिवर्सिटी ऑफ़ क्वींसलैंड के डॉ इबिनजर नामदास से.