संघर्षरत ग़ाज़ा से घर लौटे 12 ऑस्ट्रेलियाई

हमास स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पैलेस्टाइन में जान गंवाने वाले लगभग 10,000 लोगों में 4,000 से अधिक बच्चे हैं। Source: Pixabay
इज़रायल और पैलेस्टाइन के संघर्ष में फंसे 12 ऑस्ट्रेलियाइयों को घर लौटा लाया गया है। ग़ाज़ा स्ट्रिप में 67 ऑस्ट्रेलियाई अब भी फंसे हुए हैं। घर लौटे ऑस्ट्रेलियाइयों ने वहां का आँखोंदेखा हाल साझा किया है, और सरकार से युद्ध विराम की प्रक्रिया में समर्थन करने की मांग की है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री सकॉट मॉरिसन इज़रायल के दौरे पर हैं और युद्धविराम के पक्ष में नहीं हैं। क्या है इस बीच अमरीका की प्रतिक्रिया, जानिये इस रिपोर्ट में।
Share