जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे, तब भारत के बाहर रह रहे लाखों हिंदू भी श्रद्धाभाव ने नमन कर रहे होंगे. उनमें ऑस्ट्रेलिया का हिंदू समुदाय भी है, जो भूमि पूजन के वक्त दीये जलाकर इस आयोजन में हिस्सेदार होगा.
मुख्य बातेंः
- भारत के अयोध्या में 5अगस्त 2020 को राम मंदिर के लिए भूमि पूजन हो रहा है.
- सुप्रीम कोर्ट ने पिछेल साल अपने फैसले से मंदिर निर्माण का रास्ता साफ किया था.
- इस स्थान को लेकर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच विवाद था.
सिडनी में रहने वाले डॉ निहाल अगर कहते हैं कि वह भी दीया जलाएंगे. वह कहते हैं, “हर हिंदू दीया जलाएगा.”
डॉ. अगर कहते हैं कि उनके जीवन का एक स्वप्न पूरा हो गया है.
सुनिए यह पूरी बातचीतः
वह कहते हैं, “यह इतनी बड़ी बात इसलिए थी कि पांच सौ साल से जो एक लुटेरे और डाकू ने जो अत्याचार किया, अन्याय किया, अधर्म किया, उसका बदला लेने में पांच सौ वर्ष लगे हैं.”
यह भी सुनिएः
Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter




