Bara Imambada of Lucknow
Bada Imambada Lucknow Source: Shivnath Jha
आईये आज आपको कार्यक्रम के ज़रिये ले चलते हैं अवध। अवध आ ही गए हैं तो चलिए सैर करें बड़े इमामबाड़ा के. घुमते हैं उसके गलियारों में, आहात सुनते हैं अतीत की भूली बिसरी कहानियों की और उसकी बावड़ी में झांक लेते हैं। मगर ख़बरदार, कहीं उसकी भूल भुलैयाँ में खा मत जाईयेगा। वरिष्ठ पत्रकार और लखनऊ के इतिहासकार अंशुमान शुक्ल हमें इमामबाड़ा के बारे में कुछ अंजनी और अनोखी बातें बता रहे हैं। कांसेप्ट और तस्वीरें शिवनाथ झा प्रस्तुतीकरण कुमुद मिरानी
Share



