'बेटस्टॉप' रजिस्टर के साथ खुद नियंत्रित करें अब अपनी जुए की लत

ऑस्ट्रेलिया में जुए की लत एक सामाजिक समस्या बन गयी है। Source: iStockphoto
ऑस्ट्रेलिया में जुए की लत एक सामाजिक समस्या बन गयी है। ऑस्ट्रेलियाई लोग इस लत के चलते बिलियनों डॉलर का नुकसान उठा रहे हैं। इस समस्या के रोकथाम के लिए अब 'बेटस्टॉप रजिस्टर' लागू किया गया है, जहाँ गैंबलिंग की समस्या से परेशान लोग अपना पंजीकरण करा, खुद को जुआ खेलने से निषिद्ध करा सकते हैं। यह निषेध तीन महीने से लेकर आजीवन तक का हो सकता है। क्या कहना है समाजिक पैरोकारों और इस निर्णय में सम्मिलित लोगों का, आइये जानें।
Share