भारत में 1 अक्टूबर से बदले नियमों में आपके लिए क्या है ख़ास

Indian driver is driving on the road during rush hour in Kolkata

Source: Getty Images/Siripong Kaewla-iad

भारत में 1 अक्टूबर से कई नियमों में बदलाव हुए हैं. जिनमें से कुछ बैंकिंग से जुड़े हैं, कुछ यातायात से और कुछ आधार कार्ड से. यहां कुछ बदले नियमों की व्याख्या कर रहे हैं भारत में एक आर्थिकी पर आधारित एक पोर्टल के निदेशक रजनीश कांत.


Be Your Money Manager पोर्टल के निदेशक रजनीश कांत कहते हैं कि भारत में 1 अक्टूबर से बदले नियम प्रवासी भारतीयों के लिए महत्व रखते हैं. हालांकि ये अलग अलग लोगों की परिस्थितियों पर निर्भर करता है उदाहरण के तौर पर आपने  बैंक से ऋण लिया है या नहीं. 

भारत के सबसे बड़े बैंक ने घटायी जुर्माने की राशि

रजनीश  बताते हैं  कि भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों पर हर महीने एक निश्चित राशि अपने खाते में नहीं रखने केलिए लगने वाले जुर्माने में 80 फीसदी की कमी की घोषणा की है. हालांकि इसके उलट ख़बर ये है कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों को अब पेट्रोल डीज़ल की खरीद पर मिलने वाला 0.75 फीसदी कैश बैक अब नहीं मिल पाएगा.

Electronic Corner (E - Corner) the largest bank of India -
Source: Avishek Das/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

सरकारी बैंक से लोन लेना फिलहाल हुआ सस्ता

रजनीश बताते हैं कि सरकारी बैंकों सहित कुछ बैंकों ने खुदरा ब्याज़ दर को रेपो रेट से जोड़ दिया है. इसका सीधा मतलब ये है कि जब भी रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया रेपो रेट को कम करेगा उसका सीधा फायदा लोन ग्राहकों को मिलेगा लेकिन इसके ठीक विपरीत रेपो रेट बढ़ने पर लोग ग्राहकों को भी ज्यादा दर से लोन चुकाना होगा. 

तुरंत अपडेट करना होगा ड्राइविंग लाइसेंस

भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस रखने वालों को अपना पुराना ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट कराना होगा. रजनीश बताते हैं कि जो प्रवासी भारतीय लाइसेंस रखते हैं और भारत वापस जाकर वाहन चलाना चाहते हैं कि ये नियम उनके लिए भी महत्वपूर्ण है. अच्छी ख़बर ये है कि ये पूरा प्रक्रिया ऑन लाइन होगी. हालांकि विदेशों से भी प्रवासी भारतीय ऑनलाइन अपडेट कर पाएंगे ये साफ नहीं है. इस प्रक्रिया के बाद ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एक ही रंग का हो जाएगा. अब ड्राइविंग लाइसेंस और सर्टिफिकेट में क्यू आर कोड और माइक्रोचिप भी होगी.

Rajneesh Kant_Beyourmoneymanager
Source: Supplied

इन नियमों के अलावा जीएसटी की दरें भी कुछ लेन देन के लिए घटाई गई हैं कुछ तरह के व्यापार के लिए बढ़ाई गई हैं. पेंशन पॉलिसी से जुडें नियम भी बदले गए हैं और कोर्पोरेट टैक्स में भी कटौती की गई है. 

प्रवासी भारतीयों को मिलेगा तत्काल आधार कार्ड

हालांकि प्रवासी भारतीयों के लिए एक अच्छी ख़बर ये है कि पहले आधार कार्ड बनवाने के लिए उन्हें जो 182 दिनों का इतज़ार करना पड़ता था वो अब नहीं करना पड़ेगा. 


Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand