जीत कर जगह बनायीं मेलबोर्न अनतर्राष्ट्रीय कॉमेडी फेस्टिवल में, भाविका शर्मा
Bhavika Sharma Source: Bhavika Sharma
तस्मानिया के होबार्ट के एक कॉलेज की १२वी कक्षा की छात्रा भाविका शर्मा चुनी गयी हैं मेलबोर्न अनतर्राष्ट्रीय कॉमेडी फेस्टिवल में भाग लेने के लिये. आइये सुनिये भाविका के होबार्ट से मेलबोर्न तक के मनोरंजक सफर के बारे में एसबीएस हिंदी की लोकल टैलेंट सीरीज में मित सारवाल के साथ उनकी इस ख़ास बातचीत में.
Share