एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
कितना गंभीर है विश्व भर में बढ़ता बर्ड फ़्लू का खतरा

The H5 strains of bird flu are contagious and severe. Credit: Peter Garrard Beck/Getty Images
दुनिया भर में बर्ड फ़्लू का खतरा एक बार फिर बढ़ रहा है। इसके कई स्ट्रेन अलग-अलग देशों में फैल रहे हैं। नवंबर में ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अपने बाहरी क्षेत्र, हर्ड आइलैंड, में संक्रमण की पुष्टि की थी। विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि यह वायरस भविष्य में महामारी का रूप भी ले सकता है। सिडनी-स्थित डॉ यदु सिंह समझाते हैं कि आख़िर यह खतरा कितना गंभीर है और कौन-सी सावधानियां बरती जानी चाहिए।
Share



