सोमालिया की राजधानी मोगदिशु में हुए घातक बम विस्फोट के बाद राष्ट्रपति मोहमद अब्दुल्लाही मोहमद ने तीन दिन के राष्ट्रिय शोक की घोषणा की है.
अब तक मिलें समाचारों के अनुसार इस विस्फोट में 231 लोगों की जान चली गयी और 250 से ज्यादा लोग घायल हुऐं हैं.
अभी तक अफ्रीका के इतिहास में हुए सबसे घातक विस्फोट की जिम्मेदारी किसी भीसंघटन ने नहीं ली है.
इस पर सुनिए Evan Young की यह विस्तृत रिपोर्ट जिसे प्रस्तुत कर रहें हैं अमित सारवाल.