रक्त आपूर्ति की कमी से हो रही बहुसांस्कृतिक समुदायों के इलाज में देरी

बहुसांस्कृतिक समुदायों में कई बार विशेष प्रकार के रक्त की आवश्यकता होती है जो उन समुदायों के लिए ख़ास होते हैं। Source: AAP
ऑस्ट्रेलियन लाइफब्लड ने एक बार फिर बहुसांस्कृतिक समुदायों से रक्तदान का आग्रह किया है। ऑस्ट्रलिया में बढ़ते बहुसांस्कृतिक समाज के साथ ही नए प्रकार के रक्त की मांग भी बढ़ती जा रही है। कुछ विशेष रक्त के प्रकार कुछ समुदायों में विशेष पाए जाते हैं। इसीलिए अब नए कार्यक्रमों और नए शोध के साथ प्रयास किये जा रहे हैं कि इन रक्त प्रकार की आपूर्ति की जा सके। यहां जानिए कौनसे हैं यह रक्त प्रकार, और कौन से हैं यह विशेष समुदाय ऑस्ट्रेलिया में।
Share