पीच ब्लूज़, दो लड़कियों की एक साधारण कहानी

Source: Supplied by Nidhi Purohit
ब्लूज़ ऑफ़ पीच्स एक छोटी सी फिल्म है जो दो लड़कियों (रूह और अदिति) की एक साधारण कहानी पर आधारित है, जो एक दूसरे के लिए अपने प्यार को पहचानती है. निधि पुरोहित, फिल्म के निर्देशक और लेखक और फिल्म की अभिनेत्री तर्जनी भाडला और डेनिशा घुमरा ने अपनी फिल्म के बारे में एसबीएस हिंदी से बात की।
Share



