ऑस्ट्रेलिया में इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर्स और एकाउंट्स की बैचलर्स या मास्टर्स की पढाई पूरी करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय छात्र प्रोफेशनल ईयर कार्यक्रम द्वारा यहाँ के व्यवसायों की कामकाज की संस्कृति को बेहतर ढंग से समझ सकतें हैं. इस कार्यक्रम के क्या लाभ और नुक्सान हैं जानने के लिये अमित सारवाल ने बात की मेलबोर्न स्थित प्रोफेशनल ईयर प्रशिक्षक अंजलि से.