नोबेल पुरस्कारों का मौसम एक बार फिर आ गया है.
अब तक ८५३ विजेताओं में से १२ भारतीय या भारतीय मूल के रहे हैं.
परन्तु अब सबके मन में सवाल है की फिर कब कोई शोध्कर्ता नोबेल पुरस्कार को भारतीय उपमहद्वीप के लिये जीतेगा?
ऑस्ट्रेलिया और भारत में शोध के क्षेत्र में आ रहे बदलावों और नोबेल की दौड़ के बारे में अधिक जानने के लिये सुनिये अमित सारवाल की ख़ास बातचीत कैनबेरा स्थित निति विशेषज्ञ उस्मान चौहान के साथ .

Usman W. Chohan Source: Usman W. Chohan