इंटर्नशिप आम तौर पे बिना आय का छोटी अवधि के लिये किसी स्थानिये संघटन में काम का अवसर होता है.
कई बार हाल ही में आकर बसे नए प्रवासी ऑस्ट्रेलिया के संघटनों में काम-काज की संस्कृति को समझने के लिये इंटर्नशिप का सहारा लेते हैं.
कई लोग अक्सर यह आरोप लगते हैं की कई संघटन इंटर्नशिप के नाम पे लोगों से मुफ्त में काम करवाते हैं या इंटर्नशिप के अवसर के बदले राशि की अपेक्षा करते हैं.
विडियो देखें: मिनिमम वर्क वेज (स्रोत - FairWorkGovAu)
ऐसी स्तिथि में बेहतर है की आप ऑस्ट्रेलिया के फेयर वर्क ओम्बड्समैन से तुरंत संपर्क करें और अपनी शिकायत औपचारिक रूप से दर्ज करवाएं.
इंटर्नशिप और इसको लेते समय किन बातों का ध्यान रखे पर अधिक जानने के लिये सुनिये अमित सरवाल की यह ख़ास बातचीत मेलबोर्न स्तिथ करियर कोच नैषध गड़ानी के साथ.
विडियो देखें: