क्या सनस्क्रीन क्रीम से कोई स्वास्थ्य खतरा है ?

A happy Indian woman applying moisturizing cream on her face Source: Getty Images/Jun
मौसम चाहे कोई भी हो, यूवी किरणों का प्रभाव हर त्वचा पर पड़ता है और इससे बचने का उपाय है सनस्क्रीन क्रीम या लोशन का इस्तेमाल। लेकिन क्या इसको लगाने के बाद ऑस्टियोपोरेसिस का खतरा बढ़ सकता है या यह केवल एक भ्रांति है ? डर्मेटोलॉजिस्ट पूजा शर्मा ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब देते हुये समझाती हैं कि सनक्रीम का सही प्रयोग कैसे किया जाये।
Share



