सेंसस का सवालः क्या ऑस्ट्रेलिया में धर्म छूट रहा है?
St Andrew's Cathedral, Sydney Source: AAP
मंगलवार को जारी हुए 2016 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक हर तीसरा ऑस्ट्रेलियाई कहता है कि वह किसी धर्म को नहीं मानता. ये आंकड़े कहते हैं कि 50 साल में देश कितना बदल गया है. 1960 के दशक में 88 प्रतिशत लोग खुद ईसाई कहते थे.
Share



