"बच्चे हिन्दी सीख कर गर्वित महसुस करते हैं" - मंजीत ठेठी

Manjeet Tithi with Mr. George Lekasis - Chairperson of the Victorian Multicultural commission

Manjeet Tithi with Mr. George Lekasis - Chairperson of the Victorian Multicultural commission Source: Manjit Thethi

राष्ट्रीय भाषा प्रतियेगिता के चलते हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार पर अनीता बरार के साथ बात करते हुये श्रीमती मनजीत ठेठी जो VSL में हिन्दी शिक्षिका हैं, कहती हैं कि यहाँ बच्चों में हिन्दी भाषा सीखने का बहुत उत्साह है।


श्रीमती मनजीत ठेठी VSL में सन 1991 से V.S.L. के शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत है उन्हें 2 अगस्त 2008 को आयोजित सामानिक समारोह के अंतर्गत V.S.L. द्वारा विशिष्ट उल्लेखनीय अनुकरणीय प्रयास निपुणता एवं उपलब्धि के लिए "Teacher of the year Award" से सम्मानित किया गया। इन्होंने 1991 से ब्रुन्स्विक्क केन्द्र में हिन्दी पदाना आरंभ किया और ब्लाक्क्बुर्ण व् ग्लेंवावेर्लेई विद्यालयों में भी कार्य कर रहीं हैं | ये ये प्रथम हिन्दी शिक्षिका हैं जिन्हें V. S. L. ने गर्व के साथ समान्नित किया हे | उनके ज्ञान , क्षमता व् उनके नेत्रत्व से प्रभावित होकर, यह पुरस्कार Honourable Harry Jenkins (लोकसभा सदस्य व् प्रतिनिध्वा वक्ता} द्वारा वी अस एल के वार्षिक पारितोषिक वितरण के आयोजित समारोह में प्रदान किया गया |सन 1993 में हिन्दी एक V. C. E. विषय के रूप में मानयता प्राप्त करवाने में मुख्य श्रेय डॉ दिनेश श्रीवास्तव को प्राप्य है, तब से श्रीमती मनजीत ठेठी विद्यालयों में हिन्दी पढ़ा रही हें | श्रीमती मनजीत ठेठी ने मोनाश विश्वविधालाये में LOTE शिक्षक का कोर्स किया हे | श्रीमती मनजीत ठेठी अपने विद्यार्थियों में हमेशा बहुत लोकप्रिय रही हैं | उन्होंने शिक्षा की रूपरेखा , योजना विन्यास , शिक्षा के कोर्स विकास में तथा " आस्ट्रेलियन समकालीन हिन्दी " पुस्तक के लिखने में सहयोग दिया |

वे विक्टोरियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचरस से जीव विज्ञानं व् गणित की एक मान्यता प्राप्त अध्यापिका हें | वे कई वर्षों से विक्टोरिया के सरकारी व् असरकारी स्कूलों में पढ़ा रहीं हैं |अपने छात्रों को वह सदैव ही उत्साहित करती हैं कि वह अपनी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के साथ साथ अपने अपेक्षित लक्ष्य को प्राप्त करें तथा एक उज्जवल भविष्य की तरफ बढ़ें।

 


Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand