ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।
जलवायु परिवर्तन से उपजी प्राकृतिक आपदाओं के लिए तैयारी ज़रूरी: अभिवक्ता संस्थाएं

Signs in flood-affected Milton, Brisbane Source: AAP
हाल में आई क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स में भीषण बाढ़ ने जलवायु परिवर्तन से होने वाली प्राकृतिक आपदाओं पर बहस तेज़ कर दी है। जहां पर्यावरण अभिवक्ताओं का कहना है कि सरकार इस संबंध में ठोस कदम उठाने से चूक गयी है, वहीं आर्थिक संस्थानों का कहना है कि योजनाओं की स्थिति इतनी भी बुरी नहीं है। क्या है यह पूरा मामला, और क्या कहना है छोटे स्थानीय व्यवसायों का, जानेंगे इस रिपोर्ट में।
Share






