हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन , एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल , फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड , या हमारी वेबसाइट पर भी।
फ़ेडरल गठबंधन टूटा, नेशनल्स और लिबरल्स में नहीं हो पाया समझौता

Nationals Leader David Littleproud, Nationals Deputy Leader Kevin Hogan and Nationals Senate Leader Bridget McKenzie speak to the media during a press conference at Parliament House in Canberra. Source: AAP / LUKAS COCH/AAPIMAGE
नेशनल पार्टी और लिबरल पार्टी के बीच करीब अस्सी सालों से साझेदारी थी, जो अब टूट चुकी है। 3 मई को हुए फ़ेडरल चुनाव में मिली हार के बाद यह गठबंधन टूट गया है। अलगाव का फैसला नेशनल पार्टी ने लिया। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब गठबंधन में दरार पड़ी हो। गठबंधन पहले भी दो बार, साल 1972 और साल 1987 में अलग हो चुका है। पार्टी नेता डेविड लिटिलप्राउड का कहना है अब उनकी पार्टी लिबरल पार्टी के साथ गठबंधन समझौते में दोबारा शामिल नहीं होगी।
Share