कम्युनिटी प्राइड पुरस्कार विजेता डॉ. कानन शाह से मुलाकात

Source: Kanan Shah /Facebook
फार्मा प्रोफेशनल और भारतीय शास्त्रीय नृत्यमें पारंगत डॉ. कानन शाह को कम्युनिटी प्राइड पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस बी इस हिंदी के साथ की बातचीत में उन्होंने बताया के - आपने काम के प्रति अपना समर्पण और पेशन बरकरार रखना चाहिए बाकी इनकी ऑस्ट्रेलिया आने और इस मुकाम तक पहुंचने की यात्रा आम इंसान जैसी ही रही.
Share



