खनिज ऊर्जा प्रयोग पर छिड़ी कॉप28 शिखर वार्ता में बड़ी बहस

The language which will be used in the final agreement to describe the future of fossil fuels has been fiercely debated throughout the gathering of COP28 summit. (Photo by Mahmoud Khaled / COP28 via Getty Images) Credit: Handout/COP28 via Getty Images
संयुक्त राष्ट्र की जलवायु शिखर वार्ता, कॉप28 में एक संभावित संधि का प्रस्ताव रखा गया है। इस संधि के ज़रिये विश्व में ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम किये जाने के प्रावधान सुनिश्चित किये जायेंगे। विश्व प्रतिनिधियों में फॉसिल फ्यूल यानी खनिज ऊर्जा को के प्रयोग को समय के साथ खत्म करने पर एक बड़ी बहस छिड़ गयी है। जहां ऑस्ट्रेलिया, अमरीका और यूरोपियाई देश खनिज ऊर्जा का प्रयोग बंद करना चाहते हैं, चीन और रूस जैसे देश इसके विरुद्ध हैं। अगर संधि पर सर्वसम्मति नहीं बनती, तो शिखर वार्ता को बढ़ाया भी जा सकता है।
Share