यह उद्योग उठा रहा है कोरोना का जबर्दस्त फायदा

Khushboo Uttam

भोजपुरी गायिका खुश्बू उत्तम Source: YouTube

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. सरकारें, जनता, शासन, प्रशासन, डॉक्टर सभी इस जंग में योगदान दे रहे हैं. इस महामारी का एक असर ये भी है कि हर तरफ मंदी छाई है. उद्योग बंद हो रहे हैं, नौकरियों पर संकट है. ऐसे में एक उद्योग हो जा न सिर्फ जिंदा है बल्कि खूब मुनाफा भी कमा रहा है.


हमेशा गुलज़ार रहने वाली भारत की फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड तक पर इसका असर है. लेकिन इस संकट के दौर में भी जो इंडस्ट्री चल रही है वो है भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री. ये इंडस्ट्री धड़ाधड़ गाने रिलीज़ कर रही है. सबसे बड़ी बात उसके गाने कोरोना वायरस पर आधारित हैं.


विशेषः

  • कोरोना वायरस के कारण तमाम उद्योग-धंधे बंद हैं लेकिन भोजपुरी संगीत उद्योग फल-फूल रहा है.

  • यू-ट्यूब के जरिए बड़ी संख्या में भोजपुरी गीत रिलीज किए जा रहे हैं.

  • इन गीतों का विषय भी कोरोनावायरस ही है.


 

अगर आप इन्टरनेट पर सर्च करेंगे तो आपको ऐसे तमाम गाने मिल जाएंगे. इनमें जनता कर्फ्यू, लॉकडाउन, कोरोना वायरस पर दीप जलाना जैसे सभी विषयों पर गाने मिलेंगे. यानी इधर कुछ घोषणा हुई, उधर भोजपुरी इंडस्ट्री में तुरंत एक गाना आ गया.

ये गाने यूटयूब पर खूब सुने और देखे जा रहे हैं. जैसे याशी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के यूटयूब चैनल के 3.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. ऐसे में आप इन गानों की पहुंच का अंदाज़ा लगा सकते हैं. इन गानों के गायक मानते हैं कि ऐसे गानों से जागरूकता बहुत आसानी से हो जाती है. गानों का विषय बहुत रोचक रहता है जैसे चाइना से लौटा एक व्यक्ति अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने की कोशिश करता है. एक अन्य गाने में एक व्यक्ति लॉकडाउन में अपनी पत्नी तक न पहुंच पाने की व्यथा व्यक्त करता है.
खुशबू उत्तम एक भोजपुरी गायिका हैं. उन्होंने जनता कर्फ्यू को सफल बनाएंगे हम, हेल्लो कौन..कोरोना वायरस और अन्य कई गाने रिकॉर्ड किए हैं. कई गानों को इनके पति प्रवीन उत्तम लिखते हैं और ये प्री-रिकार्डेड म्यूजिक ट्रैक पर रिकॉर्ड करके यूटयूब पर अपलोड करती हैं. इनकी अपनी बड़ी फैन फॉलोइंग है.

कैसे ये इंडस्ट्री काम करती है

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे बड़ा नाम याशी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड का है. इन्होंने भी कोरोना वायरस पर कई गाने रिलीज़ किये हैं. याशी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के डिजिटल मीडिया ऐंड कंटेंट हेड कुमार सौरव सिन्हा अमेरिका से फिल्म मेकिंग का कोर्स करके आये हैं. पटना निवासी कुमार सौरव ने इस इंडस्ट्री की नब्ज़ थाम ली है.

वह इन्टरनेट से ट्रेंडिंग की-वर्ड्स सिंगर्स को बताते हैं और वे गाना रिकॉर्ड करके इनके पास भेज देते हैं जो ये रिलीज़ कर देते हैं. रिकॉर्डिंग के लिए ज्यादा कुछ नहीं लगता और घर में ही होम स्टूडियो या फिर मोबाइल तक से हो जाता है. आजकल कुमार सौरव घर से ही काम करवा रहे हैं और धड़ाधड़ गीत रिलीज़ हो रहे हैं.

अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय के अनुसार भोजपुरी समाज के लोग जागरूक हैं और वे हर टॉपिक को तुरंत पकड़ते हैं जो एक अच्छी बात है. फिलहाल कम लागत, कम समय में प्रोडक्ट को मार्किट में लाना और उसका हिट हो जाना ये सब दिखाता है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री अपनी एक अलग पहचान बनाने में अग्रसर है.
ऑस्ट्रेलिया में लोगो को एक-दूसरे से कम से कम 1.5 मीटर का फासला रखने की सलाह दी जा रही है. साथ ही केवल दो लोगों को ही एक साथ रहने की इजाज़त है बशर्ते कि वो अपने परिवार या घर वालों के साथ नहीं हैं. 

अगर आपको लगता है कि आप वायरस के संपर्क में आए हैं तो अपने डॉक्टर को कॉल करें, लेकिन उनके पास जाएं नहीं. या फिर राष्ट्रीय कोरोना वायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन को 1800 020 080 पर संपर्क करें. 

अगर आपको सांस लेने में परेशानी हो रही है या आप कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी महसूस कर रहे हैं तो 000 पर कॉल करें. 


Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand