अप्रैल में बीमा प्रीमियम में बढ़ोत्तरी न करके ग्राहकों को राहत देने वाली कुछ स्वास्थ्य बीमा कंपनियां गुरुवार 1 अक्तूबर से प्रीमियम बढ़ा चुकी हैं.
अप्रैल महीने में इन स्वास्थ्य बीमा कंपनियों ने अपनी प्रीमियम में होने वाली सालाना बढ़ोत्तरी को 6 महीनों के लिए रोक दिया था.
ज़ाहिर तौर पर कोरोना महामारी का लोगों पर आर्थिक असर देखने के बाद ये निर्णय लिया गया था लेकिन कई स्वास्थ्य बीमा कंपनियों के लिए ये अवधि पूरी हो चुकी है.
मुख्य बातें:
- ऑस्ट्रेलिया की कई स्वास्थ्य बीमा कंपनियों ने अपने प्रीमियम में बढ़ोत्तरी की है, जिसकी उपभोक्ता समूह आलोचना कर रहे हैं.
- ये बढ़ोत्तरी 2 से 3.30 फीसदी के बीच की गई है.
- बीमा सलाहकार कहते हैं कि ग्राहक इस वक्त कम प्रीमियम वाली बीमा कंपनियों का विकल्प तलाश सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया की दो बड़ी बीमा कंपनियों - मेडिबैंक और बूपा ने अपने प्रीमियम में क्रमशः 3.27 फीसदी और 3.26 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है. जबकि एच सी एफ ने 3.39 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की घोषणा की है. एन आई बी के पॉलिसी धारकों के लिए प्रीमियम की राशि में 2.9 फीसदी का इज़ाफा हुआ है.
हालांकि कुछ बीमा कंपनियां अभी अपने ऐसे ग्राहकों के लिए छूट की पेशकश कर रही है जो कि जॉबकीपर या जॉबसीकर योजना पर हैं.
उस वक्त में जबकि ज्यादातर स्वास्थ्य बीमा कंपनिया अपना प्रीमिय़म बढ़ा रही है. कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जो कि ऐसा नहीं कर रही हैं.
इनमें कुछ छोटी बीमा कंपनियां जैसे एचबीएफ, टी यू एच. हेल्थ डॉट कॉम डॉट ए यू और ए आई ए शामिल हैं.
कोरोना काल में हुई इस बढ़ोत्तरी की कई उपभोक्ता समूह आलोचना कर रहे हैं. हालांकि बीमा सलाहकार बताते हैं कि इस बढ़ोत्तरी से बचने के लिए उपभोक्ताओं के पास कई रास्ते हैं.
बीमा सलाहकार अफ़ीफ ताहिर कहते हैं कि अगर उपभोक्ता इस बढ़ोत्तरी को अपनी जेब पर अतिरिक्त भार समझते हैं तो उनके पास किसी ऐसी बीमा कंपनी के पास जाने का विकल्प है जिसने की अपने प्रीमियम में बढ़ोत्तरी नहीं की है या फिर जिसका प्रीमियम कम है.
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को दूसरों से कम से कम 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए. लोगों के जमा होने की संख्या की सीमा जानने के लिए अपने क्षेत्र में लगे प्रतिबंधों को देखें.
यदि आप सर्दी या बुखार के लक्षण महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहें और अपने डॉक्टर को कॉल करके परीक्षण की व्यवस्था करें. ये 1800 020 080 पर कोरोनावायरस हेल्थ इंफॉर्मेशन हॉटलाइन से संपर्क करें.
कोरोना वायरस से संबंधित समाचार और सूचनाएं 63 भाषाओं में https://sbs.com.au/coronavirus पर उपलब्ध हैं.
कृपया अपने राज्य या क्षेत्र के लिए प्रासंगिक दिशानिर्देश देखें. न्यू साउथ वेल्स, विक्टोरिया, क्वींसलैंड, वैस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, साउथ ऑस्ट्रेलिया, नॉर्दर्न टैरीटरी, एसीटी, तस्मानिया.




