2023 में हुईं पांच वर्षों में सबसे अधिक सड़क दुर्घटना मृत्यु

2023 has been the deadliest year for road accidents in the past half decade. Source: Supplied
ऑस्ट्रेलियन ऑटोमोबिल असोसिएशन से आये नए आंकड़ें दर्शाते हैं कि साल 2023 सड़क दुर्घटना के लिहाज़ से देश का बीते पांच सालों में सबसे घातक साल रहा है। जहां कुछ लोग महामारी के बाद सामान्य होते परिवहन को इसकी वजह बता रहे हैं, वहीं परिवहन और चिकित्सीय संस्थाएं मांग कर रही हैं कि बेहतर नियंत्रण के लिए राज्य सरकारें सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी अधिक पारदर्शिता के साथ साझा करें।
Share



