लेकिन इन आंकड़ों को जरा गौर से देखें तो गहराई के भीतर भी एक गहराई है. जैसे जैसे ईश्वर को ना मानने वालों की संख्या बढ़ रही है, वैसे ही अध्यात्मिक शांति खोजने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. बात मेडिटेशन की हो या दूसरे तरीकों की, ऐसे लोगों की तादाद बढ़ रही है जो आध्यात्मिक जरूरतों की खोज में हैं. मिशेल रिमिर की ये रिपोर्ट विवेक आसरी की आवाज में...
धर्म छोड़ अध्यात्म की ओर जा रहे हैं लोग

Meditation can be a path to spirituality Source: SBS
ऑस्ट्रेलिया में जब जनसंख्या के नए आंकड़े आए थे तो एक बहुत दिलचस्प बात सामने आई थी कि करीब एक तिहाई ऑस्ट्रेलियाई किसी धर्म को नहीं मानते.
Share



