कैसे मनाई सनशाइन कोस्ट ने पहली सामुदायिक दिवाली

Diwali celebrations in sunshine coast

Indian community celebrated Diwali for the first time in Sunshine coast Source: Sbs Hindi

ऑस्ट्रेलिया में हर गुज़रते साल के साथ भारतीय समुदाय की जनसंख्या बढ़ रही है। बड़े शहरों के साथ-साथ अब भारतीय प्रवासी छोटे शहरों का भी रुख करने लगे हैं और इस बात का अंदाजा इस बात से लगता है कि पहली बार सनशाइन कोस्ट में इस साल सामुदायिक दिवाली मनाई गयी।


5 साल पहले जब अरविंद पंडिता सनशाइन कोस्ट आए तो यह उनके लिए एक बहुत ही अलग जगह थी। अपने देश से दूर अरविंद ने यहां अपना घर तो बसा लिया था पर अपने देश और दोस्तों की याद उन्हें हर पल आती रही।


मुख्य बातें :

  • छोटे शहरों में भी बढ़ रहे हैं भारतीय प्रवासी।
  • सनशाइन कोस्ट में पहली बार मनाई गयी सामुदायिक दिवाली।
  • मेंबर ऑफ पार्लियामेंट एंड्रू वॉलेस ने भी लिया हिस्सा।

सनशाइन कोस्ट ऑस्ट्रेलिया का वह हिस्सा है जहां भारतीय जनसंख्या बहुत काम है लेकिन बीते सालों में हालात काफी बदल गए हैं। वक़्त के साथ-साथ प्रवासियों का आकर्षण इस इलाके की तरफ दिखा और अब धीरे-धीरे भारतीय समुदाय की गिनती भी यहां बढ़ रही है।

अरविंद बताते हैं, "पांच साल पहले जब हम सनशाइन कोस्ट आए तो यहां बहुत कम भारतीय दिखते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों में यहां तेज़ी से भारतीय प्रवासियों की संख्या बढ़ी है।"
Diwali celebrations in sunshine coast
Indians celebrating Diwali in Sunshine coast Source: Sbs Hindi
सनशाइन कोस्ट में रह रहे भारतीय समुदाय को जोड़ने की अरविंद पिछले कई सालों से लगातार प्रयत्न कर रहे हैं। इसी कोशिश में सोशल मीडिया की मदद से अरविंद ने यहां लोगों को एकजुट कर इस साल दिवाली समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में लोगों ने ना सिर्फ जोश के साथ हिस्सा लिया बल्कि कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख़याल रखा।

इतना सब कुछ अकेले करना आसान नहीं था, अरविंद के परिवार के साथ साथ कई लोगों ने उनकी इस आयोजन में मदद की।
हम चाहते थे कि दिवाली समारोह लोगों के लिए फ्री हो जिससे सभी लोग इसमें शामिल हो सकें, ऐसे मैं डॉ वैस श्रीनिवासन ने आगे बढ़कर हमारी मदद की और इस आयोजन का एक बड़ा हिस्सा स्पॉन्सर किया, अरविंद बताते हैं।
अरविंद की ही तरह डॉ. वैस भी सनशाइन कोस्ट में रह रहे भारतीय समुदाय के लिए लगातार काम कर रहे हैं। डॉ वैस पिछले 13 सालों से सनशाइन कोस्ट में रह रहे हैं और यह डॉ वैस के ही प्रयासों का नतीजा था की मेंबर ऑफ पार्लियामेंट एंड्रू वॉलेस और सनशाइन कोस्ट के पुलिस इंस्पेक्टर जेसन ऑर्लैंड ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
Diwali celebrations in sunshine coast
Member of parliament Mr. Andrew Bruce Wallace attended the event. Source: Sbs Hindi
अरविंद और डॉ वैस अपनी इस पहली कोशिश से बहुत खुश हैं और उमींद करते हैं की आगे भी वो सनशाइन कोस्ट में रह रहे भारतीय समुदाय को ऐसे ही जोड़ने का प्रयास करते रहेंगे।


Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand