भारत से ऑस्ट्रेलिया आकर बसे कई लोग अक्सर सही काम ढूंढने की मुश्किलों का सामना करते है. इस समस्या को कई बार सही मार्गदर्शन और इंटर्नशिप द्वारा सुलझाया जा सकता है. इस विषय पर सुनिये अमित सारवाल की ब्रिस्बेन-स्थित इंटर्नशिप विशेषज्ञ सुमन दुआ के साथ यह बातचीत.