घरेलू हिंसा पर मदद अब एसएमएस सन्देश पर भी उपलब्ध

Minister for Social Services Amanda Rishworth speaks at a launch the SMS channel for 1800RESPECT at Parliament House in Canberra. (AAP Image/Mick Tsikas) NO ARCHIVING Source: AAP / MICK TSIKAS/AAPIMAGE
1800रिस्पेक्ट की राष्ट्रीय घरेलू हिंसा हॉटलाइन अब टेक्स्ट सन्देश पर भी उपलब्ध होगी। इस नए विकल्प के साथ आशा की जा रही है कि घरेलू, पारिवारिक या यौन शोषण का अनुभव करने वाले अधिक लोगों तक सहायता पहुंचाई जा सकेगी। यह नया विकल्प सरकार की उस दस-वर्षीय योजना का हिस्सा है जो एक पूरी पीढ़ी में महिलाओं और बच्चों के साथ हो रही हिंसा का अंत करने पर केंद्रित है। यह एसएमएस सेवा 0458 737 732 यानी 0458RESPECT पर सन्देश भेज कर प्रयोग की जा सकती है।
Share