ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।
कार चार्जिंग स्टेशनों पर सरकार की 250 मिलियन डॉलर खर्च करने की योजना

Source: AP Photo/Orlin Wagner
2019 के चुनाव में लेबर पार्टी ने इलेक्ट्रिक कारों को लेकर कुछ बड़ी घोषणाएं की थी, उस वक़्त प्रधानमंत्री स्कॉट मॉर्रिसन ने इनके खिलाफ खुलकर बोला था और इसका उन्हें लाभ भी मिला था। लेकिन अब सरकार का कहना है कि तकनीक तेज़ी से बदल रही है और इस दशक के अंत तक 1.7 मिलियन इलेक्ट्रिक कार सड़कों पर दौड़ सकती हैं।
Share






