मुंबई में रहने वाले इंजीनियर ने कुत्तों को ट्रैक करने के लिए बनाए क्यूआर कोड टैग

मुंबई में रहने वाले इंजीनियर अक्षय रिडलान ने कुत्तों के लिए एक क्यू आर कोड बेस टैग बनाया हैं। इस कोड में उस जानवर से जुड़ी सारी जानकारी रहती है और उसके केयरटेकर की भी जानकारी शामिल है। इस नए तरीके से अगर वो जानवर कभी खो जाये और किसी को मिल जाये तो उसे आसानी से क्यू आर कोड के ज़रिये पहचाना जा सकता है और उसके सही पते पर पंहुचाया जा सकता है।
Share



