Expectations From PM Turnbull's India Visit
PM Turnbull with India's PM Modi Source: AAP Manish Swarup
भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों की बेहतरी में प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल की भारत यात्रा एक बड़ा कदम साबित हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया-इंडिया बिजनस काउंसिल की नेशनल चेयर शीबा नंदकेयोलयर ने एसबीएस हिंदी को बताया कि इस यात्रा की क्या संभावनाएं हो सकती हैं. शीबा ने उम्मीद जताई है कि कॉंप्रहेंसिव इकनॉमिक कोऑपरेशन एग्रीमेंट और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बात आगे बढ़ेगी.
Share