कोविड 19: छात्रों में बढ़ रही है ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर चिंता

Amra Pajalic writes about the experience of transitioning her classrooms to online. Source: E+
एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की केंद्र सरकार और राज्य स्कूलों में कक्षाओं को चलाने के मामले में अलग-अलग राय दर्शाते नज़र आ रहे हैं. एक नई रिपोर्ट बताती है कि घरों से पढ़ाई करने या फिर यूं कहें कि ऑनलाइन पढ़ाई करने से करीब आधे छात्रों को पढ़ाई में नुकसान उठाना पड़ सकता है. अब ऐसे में जबकि कुछ निजी स्कूल एक बार फिर पूरी तरह से सामान्य स्कूल शुरू करने जा रहे हैं. वहीं घर से ऑन लाइन पढ़ाई करने वाले दूसरे छात्र इस तरह की व्यवस्था को उनके लिए अनुचित बता रहे हैं.
Share



