एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में धूमधाम से मनी किड्स दिवाली

बीएपीएस स्वामीनारायण हिंदू मंदिर, केम्प्स क्रीक, सिडनी में दिवाली उत्सव।
BAPS स्वामीनारायण संस्था द्वारा कैंप्स क्रीक में आयोजित दीवाली उत्सव इस बार कुछ खास रहा। हाल ही में उद्घाटित इस खूबसूरत मंदिर में पहली बार किड्स दीवाली समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। सैकड़ों लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए और मंदिर परिसर रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया हुआ दिखा। बच्चों के लिए झूले, गेम्स और स्टॉल्स ने उत्सव का मनोरंजन बढ़ाया, वहीं शानदार आतिशबाजी ने कार्यक्रम का समापन यादगार बना दिया।
Share