फिजी में सामाजिक समरसता का प्रतीक बनती जा रही है दिवाली

Diwali celebrations in Fiji promote social cohesion despite a history of coup culture (SBS)

तख़्तापलट की संस्कृति और ऐतिहासिक सामाजिक तनावों के बावजूद फिजी में दिवाली सामाजिक समरसता का प्रतीक बन रही है।

दिवाली फिजी में एक राष्ट्रीय उत्सव बन गया है, जो भारतीय और स्थानीय समुदायों को जोड़ता है। 1879 में भारतीय श्रमिकों , जिन्हें गिरमिटिया भी कहा जाता है, के आने से शुरू हुआ यह उत्सव अब सभी धर्मों में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री और अन्य नेता अतीत के तनावों के बावजूद सामाजिक एकता को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे बहु-सांस्कृतिक मेलजोल को समर्थन मिलता है।


हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन, एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या हमारी वेबसाइट पर भी।


Share

Follow SBS Hindi

Download our apps

Watch on SBS

SBS Hindi News

Watch it onDemand

Watch now